Through your compassionate initiatives and remarkable leadership, you have demonstrated a steadfast commitment to [mention specific achievements or projects undertaken]. Your organization's selfless contributions have not only inspired others but have also set a shining example of humanitarianism and solidarity.
Anirudh
Member
(Read and Lead)
Maseeha Educational Group में आपका स्वागत है ।
Website: Maseeha.org
Admission Guidance( 2025 -26)
अपने पसंद के किसी भी कोर्स मे Regular / Distance /Online Mode एनसीआर , के टॉप विश्वविद्यालय और कॉलेजों में नामांक न के लिए अभी सम्पर्क करें :- ।
1.नर्सिंग की पढ़ाई कीजिये सर्वाधिक सरकारी नौकरी देने वाला कोर्स
ANM,GNM,Bsc Nursing,Post Basic Bsc Nursing,MSC NURSING,Ph.D Nursing ।
2.फार्मेसी में है बेहतर करियर विकल्प खुद का मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक कोर्स
D Pharma , B Pharma, M Pharma , Pharm-D
3.अगर बनना चाहते हैं सरकारी विद्यालय में शिक्षक तो
D.El.Ed, B.Ed, M.Ed, BA.BEd, B.Sc.B.Ed, D.PEd, B.PEd, M.P.Ed, ।
* अगर बनना चाहते हैं यूनिवर्सिटी और कॉलेज में प्रोफेसर लेक्चरर तो कीजिए
Ph.d All subject
4.नीट क्वालीफाई हो तो
MBBS, BDS, BHMS , BAMS । BNYS ।
5.ग्रेजुएशन पास हो तो
PGDM, MBA, MCA ।
6.इंजीनियर बने
B.Tech, M.Tech, Polytechnic (Diploma), ITI ।
7.अगर वकील बनना चाहते है तो
LL.B, LL.M, B.A.LL.B/ B.COM LLB, / BSC LLB
8.पैरामेडिकल कोर्स
DMLT, BMLT, O.T, X-RAY, D.O.R, B.P.T, Radiology
8.कृषि क्षेत्र में
B.Sc-Agriculture, M.Sc-Agriculture .
अन्य कोर्स रेगुलर और डिस्टेंस एजुकेशन में एडमिशन ले सकते हैं |
BA, B-Com, B.Sc(PCM/PCB/ZBC), BBA, BCA, BJMC, MA, M.Phil, PhD, PGDCA, M.Sc, MA, M-Com, MA (Education)
For More Detail Contact .M.F.Khan
9927664933
9675676873
Manavvar sultan
project manager
देश के अनेक भू.भागों में अनेक समस्याओं के साथ छुआ-छूतए ऊंच-नीच का भेद-भाव, सामंतवाद अभी भी विद्यमान है। आजादी के पूर्व जहां इस देश को विदेशी ताकतों ने लूटा वहीं आजादी के बाद विभिन्न कालखण्डों में सफेदपोश नेताओं तथा सत्तारूढ़ प्रभावशाली व्यक्तियों ने भी देश की जनता का उत्पीड़न व शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसका परिणाम यह हुआ कि देश की आजादी को लम्बा समय बीत जाने के बावजूद आज भी जनसंख्या विस्फोट, अंधविश्वास, अशिक्षा, शिक्षा और इलाज की असमानता, गरीबी, बाल-श्रम बच्चों तथा महिलाओं का शोषण, सामन्तवाद, सम्प्रदायवाद, जातिवाद, राजनीतिक प्रदूषण, पर्यावरण प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, बेरोजगारी, यातायात, पानी, बिजली, आवास, वृद्ध, विकलांग, किसान, व्यापारियों की समस्याएं, आर्थिक असमानता आदि समस्याएं बराबर बनी हुई हैं। सामाजिक अपराध बढ़ रहे हैं। मसीहा ऐजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी सामाजिक समस्याओं, कुरीतियों, अंधविश्वासों के शिकार व्यक्तियों को पटल पर लाने तथा उन्हें जागरूक करने का कार्य करती है, ताकि वे चुनौतियों से साहस के साथ जूझकर आगे बढ़ सकें। इसके साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं को कुंदन की भांति निखारने का अवसर मिल सके।
MF Khan
Project Manager
हमारा उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करने, लोगों का दुरूख-दर्द दूर करने, निर्धनों के हितों का संवर्द्धन करने, पर्यावरण की रक्षा करने, संगठन के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने, बुनियादी सामाजिक सेवाएँ प्रदान करने तथा सामुदायिक विकास के लिये गतिविधियाँ चलाना है।
मेरा उद्देश्य देश में सामाजिक एकजुटता, सेवा वितरण, प्रशिक्षण, अध्ययन व अनुसंधान एवं जनता की अपेक्षा को स्वर देने में सहयोग करना और सरकार के प्रदर्शन पर निगरानी करना, संवाद करना व राजनीतिक जवाबदेही को सुनिश्चित कराना है।
मसीहा ऐजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी मुख्य उद्देश्य 150 करोड़ की आबादी वाले इस लोकतंत्र में विभिन्न सम्प्रदायों, धर्मों, जातियों से जुड़े लोग निवास करते हैं। बड़ी आबादी होने तथा विविध वर्गों में बंटे होने के कारण यहां के लोगों की समस्याएं भी अन्य देशों की अपेक्षा अधिक हैं। देश के अनेक अंचलों में गरीबी तथा अशिक्षा के कारण जागरूकता की कमी है। मसीहा ऐजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी उद्देश्य वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ लोगों को उनके अधिकारों के साथ.साथ उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे सुसंस्कृत समाज का हिस्सा बनकर एक खुशहाल जीवन जी सकें तथा अपना देश एक बार फिर से आर्थिक दृष्टि से समृद्ध होकर शिक्षा, सभ्यता व संस्कृति के क्षेत्र में विश्व में सिरमौर बन सके।
PARVIN KHAN
Vice President